Wednesday, December 17, 2014

कैसी हैवानियत

कैसा जिहाद कैसे ज़िहादी इन्होंने तो इंसानियत की सीमा लांघ दी
आज क्यों है पाकिस्तान इतना ग़मगीन इन्होंने ही तो अपने घर इन्हें पनाह दी
हमेशा इसने हौसला ही बढ़ाया है इन आतंकियों का
आज इन पर पड़ी तो इन्होंने अपने आँखे गीली कर दी
भूल गए क्या 26/11 हम कैसे भूलते इनकी जो करतूत थी
संसद पे जो हमला कराया वो भी तो इन्ही की एक भूल थी
वो हम ही हिंदुस्तानी हैं जिनको गम है इनके मासूम के मरने का
नहीं तो इनकी इंसानियत तो चादर ओढ़ कर कहीं दूर जाकर सो रही
अब आँख न खुली इनकी तो लानत है इनपर और दो पनाह इन हैवानो को
तुम्हे तुम्हारे ही देश में मार डालेंगे ये आतंकी तोड़ डालेंगे तुम्हारे मकानों को
अब भी समय है सभल जाओ अब तो इनका साथ न दो इन्हें मिलकर मार गिराओ
अपने पैर की बेवाइ फटी तो हुआ न दर्द हम भी ये दर्द हरसू झेलते हैं
पल अपनों को खोने का दंश क्या होता है हम भी इसी को सोचते हैं
दुखद है ये जी उ होने मासूमों को मार डाला उन्होंने अपनी बुज़दिली का सबूत दे डाला।
राखी शर्मा

No comments:

Post a Comment