Friday, April 10, 2015

मेरा निश्चय


मन की नदी में चल रही है ख्वाइशों की कश्ती
आते हैं भंवर सुख दुःख के कश्ती को भटकाने
रिश्तों के तूफ़ान भी आते हैं मुझे विचलित करने
पर क्या करूँ भटकती नहीं हु फिर भी मैं
मुझे मेरे लक्ष्य का पता है और ये भी कि मुझे
ये छोटे मोटे तूफ़ान मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते
और मैं निरंतर बढ़ती ही जा रही हूँ शिखर की ओर
मुझे नहीं पता की मेरी मंजिल मुझे मिलेगा या नहीं
पर मैं दृढ़ निश्चय करके बैठी हूँ की कोई मुझे
न तो हिला सकता है न ही गिरा सकता है ।
खुद को इतना मजबूत बना डाला है कि किसी
के बुरा भला कहने का मुझ पे कोई असर नहीं
मेरा काम तो ये है की निरंतर प्रगति के पथ पर
आगे ही आगे बढ़ती ही चली ही जाऊँ ।
राखी शर्मा

No comments:

Post a Comment